ऐसे मिलेगी फ्री में कपिल शर्मा शो में एंट्री। Kapil sharma ke show mein jaane ke liye kya karna padega

Kapil sharma ke show mein jaane ke liye kya karna padega : द कपिल शर्मा शो एक लोकप्रिय भारतीय टेलीविजन कॉमेडी शो है, जिसे कॉमेडियन कपिल शर्मा होस्ट करते है।

इस शो में बड़े बड़े सेलिब्रिटी, कलाकारों, खिलाड़ियों को प्रमोशन के तौर पर बुलाया जाता है, जहा पर वे बातचीत करते है, अपने बारे में बताते है और कपिल शर्मा शो के कलाकार अलग अलग रूप में उनसे कॉमेडी करते है।

ये एक खुला मंच है, जहा पर सामने ऑडियंस बैठी रहती है, उनके सामने ही लाइव पुरे शो की शूटिंग होती है।

अब बहुत से लोगो, द कपिल शर्मा शो में ऑडियंस का हिस्सा बनना चाहते है, अपने आखो के सामने कलाकारों से मिलना चाहते है और द कपिल शर्मा शो की शूटिंग देखना चाहते है।

अगर आप इन्ही में से एक है जो द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा।

कपिल शर्मा शो में जाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

कपिल शर्मा शो में जाने के लिए आपको द कपिल शर्मा टीम के मैनेजर से एंट्री पास लेना होगा, जिसके बाद आपको एक फिक्स तारीख दे दी जाएगी, उस तारीख में आप द कपिल शर्मा शो में ऑडियंस का हिस्सा बन सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर, ये परमिशन कहा से लेनी पड़ेगी।

अगर आप मुंबई से ही है, तो परमिशन लेनी आपके लिए आसान होगी, लेकिन अगर आप दूसरे राज्य से है या कही दूसरे देश से है, तो ये आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

लेकिन हम आपको बता दे की द कपिल शर्मा शो में जाने के लिए कोई फीस या किसी भी तरह के पैसे नहीं लिए जाते, ये बिलकुल फ्री होता है।

कपिल शर्मा शो का टिकट कैसे बुक करे

कपिल शर्मा का टिकट या तो आप स्टूडियो नंबर 7 फिल्म सिटी, गोरेगाव, मुंबई में जा कर ले सकते हैं, या आप द कपिल शर्मा शो की टीम से ईमेल के द्वारा संपर्क करके टिकट ले सकते हैं।

अब अगर आप मुंबई के ही रहने वाले हैं तो आप द कपिल शर्मा शो के स्टूडियो Studio No. 7 Film City, Goregaon, Mumbai में जाकर वहां से पास ले सकते हैं, वहा पर एक काउंटर बना होता है, उस काउंटर से आप कपिल शर्मा शो का पास ले सकते है।

लेकिन अगर किसी दूसरे राज्य से है या विदेश से है, तो आपके लिए ईमेल और मोबाइल की सुविधा उपलब्ध है, आप द कपिल शर्मा शो की टीम को ईमेल करके या मोबाइल फ़ोन करके, उनसे पास लेने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।

इसके लिए ईमेल आईडी instudioaudence@gmail.com है और मोबाइल नंबर 9821462353 है।

कपिल शर्मा शो में जाने का तरीका।

कपिल शर्मा शो में जाने के लिए आप Dhansoo App पर रजिस्ट्रेशन करके अपने लिए सीट बुक कर सकते है।

Dhansoo App एक ऑडिएशन रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन है, जो रिऐलिटी शो वालो को फ्री में ऑडियंस मुहया करवाती है, इक एप्लीकेशन के माध्यम से आप द कपिल शर्मा शो ही नहीं बल्कि ओर दूसरे टेलीविज़न शो में ऑडियंस का हिस्सा बनकर उनकी टीवी शो की भी शूटिंग देख सकते है।

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से, अपने मोबाइल में Dhansoo APP को डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद अपने नंबर से इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहा पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, पता और बाकी सभी डिटेल को भर देना है।

जिसके बाद जब भी कही किसी टीवी या फिल्म वालो को ऑडियंस की जरूरत होगी, तो वे Dhansoo App की टीम आपसे सम्पर्क करेगी, और आपको शूटिंग टाइम पर पहुंचने का समय बता देगी।

कपिल शर्मा शो में जाने का कितना पैसा लगता है ?

कपिल शर्मा में अगर आप ऑडियंस के रूप में जाना चाहते हो, तो इसके लिए किसी भी व्यक्ति को कोई किसी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती, यह बिलकुल फ्री है।

आप गोरेगाव मुंबई में कपिल शर्मा शो के स्टूडियो जाकर वहा से अंदर जाने के लिए पास बनवा सकते है या ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से टीम से सम्पर्क कर सकते है।

कपिल शर्मा शो कहाँ होता है?

कपिल शर्मा शो का सेटअप मुंबई के गोरेगांव में है, जिसका पता Studio No. 7 Film City, Goregaon, Mumbai है।

कपिल शर्मा शो का मालिक कौन हैं ?

कपिल शर्मा शो सोनी टीवी पर प्रसारित होता है, जिसके मालिक खुद कपिल शर्मा ही है।
जब कपिल शर्मा का पहला शो बंद हो गया था उस समय सलमान खान ने कपिल शर्मा शो दोबारा लाने में मदद की थी, कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस K9 और सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत की इस शो को फिर से लाया गया।

Leave a Comment